Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बानू ने जीता बुकर 2025

बानू ने जीता बुकर 2025

बानू ने जीत बुकर 2025

लेखिका, सामाजिक कार्यकर्ता और वकील बानू मुश्ताक के कन्नड लघु कथा संग्रह ‘हार्ट लैप ' के अनूदित संस्करण ‘हार्ट लैंप' को लंदन में अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पहली कन्नड कृति है जिसे इस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है. मुश्ताक ने मंगलवार रात ‘टेट मॉडर्न' में एक समारोह में यह पुरस्कार प्राप्त किया इस समय उनके साथ रचना की अनुवादक दीपा भास्ती भी उपस्थित थी. मुश्ताक ने अपनी इस जीत को विविधता की जीत बताया है.इस कृति में एक दर्जन कहानिया संग्रहित हैं  मूलतः ये कहानियां दक्षिण भारत के पितृसत्तात्मक समुदाय में फैली विषमता का चित्रण करती नजर आती हैं , हर दिन महिलाओं के लचीले रुख, प्रतिरोध और उनकी हाजिरजवाबी का वर्णन करता है, जिसे अपने मौखिक कहानी कहने की समृद्ध परंपरा के माध्यम से लेखिका ने जीवंत बना दिया है. ‘‘मजाकिया, बोलचाल की भाषा के इस्तेमाल, मार्मिक और कटु'' शैली के लिए यह रचना निर्णायकों को आकर्षित करने में सफल रही छह विश्वव्यापी कथा संग्रह में से चयनित मुश्ताक की कृति में परिवार और सामुदायिक तनावों को चित्रित करने शैली का भी योगदान रहा । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ