Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एकस मे आई दिक्कत

एकस मे आई दिक्कत 

एकस मे आई दिक्कत

ट्विटर के नाम से जाना पहचाना जाने वाला सोशल मीडिया हेंडल जो अब एक्स के नाम से जाना जाता है, शनिवार को अचानक बीमार हो गया. इसकी वजह से दुनियाभर में इसके यूजर्स को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. यूजर्स न तो अपनी फीड एक्‍सेस कर पा रहे थे, न कुछ पोस्‍ट कर पा रहे थे और न ही कोई मैसेज भेज पा रहे थे. ट्रैकिंग साइट डाडन डिटेक्‍टर की तरफ से बताया गया है कि दो हजार से ज्‍यादा यूजर्स को इस तकनीकी खामी की वजह से कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ा. 24 घंटे के अंदर यह दूसरा मौका है जब वेबसाइट ऐसे डाउन हुई है. इससे पहले शुक्रवार को भी इसी तरह से वेबसाइट डाउन हो गई थी. 

मोबाइल और डेस्कटाप दोनों में रही परेशानी

डेस्‍कटॉप के साथ ही मोबाइल पर भी यूजर्स को इसे एक्‍सेस करने में परेशानियां आ रही थीं. हालांकि कुछ समय के बाद X की सर्विसेज को रिस्‍टोर कर दिया गया और अब यह प्‍लेटफॉर्म सामान्‍य तौर पर काम कर रहा है. जैसे ही X की वापसी हुई, यूजर्स ने अलग-अलग तरह से अपने ख्‍यालों को बांटा.

यूजर्स ने एक-दूसरे के साथ मीम शेयर करके इस स्थिति पर अपना 'दुख-दर्द' बांटा. इससे पहले भी X कई मौकों पर ऐसे ही डाउन हो चुकी है और उसे कई तरह के टेक्निकल इश्‍यूज का सामना करना पड़ा है. वेबसाइट को कई मौकों पर यूजर्स को साइन-इन करने में दिक्‍कतें आई हैं तो कभी उन्‍हें डायरेक्‍ट मैसेज रिसीव करने में परेशानियों से जूझना पड़ा है. 
शनिवार को इस वेबसाइट के डाउन होने की वजह से सर्विसेज भले ही वापस आ गई हैं, लेकिन कंपनी ने कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है जिसमें इस टेक्निकल खामी की वजह लोगों को पता चल सके. कई यूजर्स ने इस दौरान ब्रोकन लिंक्‍स जैसी मुश्किल के बारे में भी बताया । अपनी अपनी ओर से लोग कयास लगाते रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ